प्रचार के अंतिम दिन आदेश चौहान को मिला खूब प्यार, फूलों से स्वागत




Listen to this article

नवीन चौहान
रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया। इस दौरान उनका जगह जगह स्वागत हुआ।

आदेश चौहान ने जनसंपर्क के दौरान जहां बुजुर्ग मतदाताओं से आशीर्वाद लिया वहीं युवाओं से हाथ मिलाकर समर्थन मांगा। जनता ने भी उनका जगह जगह स्वागत किया।

आदेश चौहान ने कहा कि उन्हें जनता ने जो आशीर्वाद दिया है वह उसे बेकार नहीं जाने देंगे। क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगे। रानीपुर विधानसभा को प्रदेश ही नहीं देश में आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास करेंगे।

जो कार्य रह गए हैं वह फिर से चुनाव जीतने पर प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगे। कहा कि प्रदेश का विकास केवल भाजपा ही करा सकती है।