न्यूज 127.
एडीजी कानून और व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने शनिवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप के साथ हरिद्वार पहुंचकर रोशनाबाद स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे नेशनल गेम्स की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार के सीसीआर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर बसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम में एडीजी ने प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घा के अलावा खिलाड़ियों के आगमन और निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सीसीआर भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी वसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं आगमन और निकासी रास्तों पर किये गए ट्रैफिक प्लान और ड्यूटी की जानकारी दी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने स्नान पर्व को सकुशल संचालित किए जाने के लिए भीड़ बढ़ने की स्थिति में अपनाए जाने वाले कंटीन्जेंसी प्लान के बारे में बताया। एडीजी ने कहा कि नेशनल गेम्स के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोताही न बरतें। वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सतर्कतका बरतने और विनम्रता से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश दिये। एडीजी ने बताया कि वसंत स्नान पर्व पर करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
ADG ने हरिद्वार पहुंच कर नेशनल गेम्स की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण




