नवीन चौहान
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर ने सीबीएसई के साथ केंद्र और राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार कक्षा 10 एवं 12 के छात्र—छात्राओं की पढ़ाई शुरू कराई। स्कूल में प्रवेश से लेकर कक्षा में पढ़ाई शुरू करने तक नियमों का पालन कराया। प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने बताया कि पढ़ाई नियमों के तहत जारी रहेगी।
स्कूल खोलने के लिए परिसर के सभी भवनों को बड़े सैनिटाइजर पंप से सैनिटाईज कराया गया। सभी कक्षाओं के फर्नीचर को भी नियमित रुप से सैनिटाईज का काम जारी रखा। स्कूल में प्रवेश के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन बना रहे इसके लिए चार प्रवेश द्वार से एंट्री दी। छात्र—छात्राओं को बनाए गए गोलों से प्रवेश दिया गया। स्कूल में सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग करके और मास्क लगे होने पर ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान फेस मास्क, फेस शील्ड, अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र आदि को सुनिश्चित करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने डा. अनुपम जग्गा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अत्यत सजग व सतर्क है और इस सम्बंध में विद्यालय में चॉक चौबंद व्यस्थाए की गई। कक्षाओं में 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की गई। बताया कि ऑफलाईन के साथ साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी पूर्व की भांति सभी विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। डा. जग्गा ने विद्यालयों के खुलने पर सभी अभिभावको एवं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में कोविड—19 के नियमों का पालन कराते हुए शिक्षण कार्य सुचारू रखा।
डीपीएस रानीपुर में कोविड—19 की गाइड लाइन का अनुपालन, स्कूल में पढ़ाई आरंभ



