हरिद्वार में कांवड़ियों को आने से रोकने के लिए प्रशासन सख्त, दर्ज होंगे मुकदमें




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना महामारी के चलते स्थगित की गई कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद चौकन्ना हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि प्रतिबंध के बावजूद कोई कांवड़ लेने आता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए बार्डर पर कड़े इंतजाम रखने के लिए कहा है। एसएसपी सेंथिल अवूदई ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण (तीसरी लहर) से आम जनता की जान की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड़ मेला रद्द कर दिया है। इसलिए स्थानीय स्तर पर भी पूरी तैयारी कांवड़ियों को आने से रोकने के ​लिए की जा रही है।

दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण और एसपी सिटी को निर्देशित किया गया है कि वे समय से यूपी के सीमावर्ती जनपदों से बॉर्डर मीटिंग आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज किया जाए।