पुष्पा-2 की एडवांस बुकिंग तोड़ने लगी रिकार्ड, 5 को होगी प्रदर्शित




Listen to this article

न्यूज 127.
पुष्पा-2 पांच दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही रिकार्ड टूट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “पुष्पा 2” की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। एडवांस बुकिंग में फिल्म तेजी से कमाई कर रही है।

30 सितंबर से शुरू हो गई बुकिंग
फिल्म रिलीज से 6 दिन पहले यानी 30 नवंबर से शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इस फिल्म ने 24 घंटे में लाखों टिकट बेचकर 12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर 2 लाख 50 हजार के करीब टिकटें बेची। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 7.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

पहले दिन तोड़ सकती है रिकार्ड
ब्लॉक सीटों के साथ यह आंकड़ा 12.84 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट को देखकर लग रहा है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

पांच भाषा में होगी रिलीज
माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर इतिहास रचेगी। सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।