बार काउंसिल चुनाव में एडवोकेट पृथ्वी राज चौहान ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन




Listen to this article


देहरादून।
बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखंड के प्रतिष्ठित चुनाव आगामी 17 फ़रवरी 2026 को संपन्न होने जा रहे हैं, जिसे लेकर अधिवक्ता जगत में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पृथ्वी राज चौहान ने सदस्य पद हेतु चुनाव मैदान में उतरकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
एडवोकेट पृथ्वी राज चौहान क्रम संख्या 58 पर सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने प्रदेश भर के अधिवक्ता साथियों से प्रथम वरीयता का समर्थन, सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की प्रभावी रक्षा, बार-बेंच के बीच बेहतर समन्वय, पारदर्शी कार्यप्रणाली तथा अधिवक्ता पेशे की गरिमा बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अधिवक्ता साथियों का समर्थन उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगा।