अनिल बलूनी व नरेश बंसल भी रहे मौजूद
न्यूज127
हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर दिल्ली उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में कार्यरत उत्तराखंड मूल के अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों ने आत्मीय भेंट की।
यह भेंट अनौपचारिक रही, लेकिन उत्तराखंड की न्यायिक चेतना, जनसरोकारों और अधिवक्ताओं के योगदान पर सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि उत्तराखंड के युवा अधिवक्ता देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्थाओं में अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अधिवक्ता न केवल न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं, बल्कि जनहित से जुड़े मसलों को भी प्रभावी ढंग से उठाते हैं।
उन्होंने अधिवक्ताओं की सेवा भावना, संवेदनशील दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सब उत्तराखंड की जागरूक न्याय चेतना को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में श्री रावत ने सभी अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समाज के वंचित और जरूरतमंद तबके को न्याय दिलाने के लिए प्रेरित किया और उनके योगदान को “अत्यंत सराहनीय” बताया।



