कोरोना के बाद अब छात्रों में जगी नौकरी मिलने की उम्मीद




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोरोना महामारी के बाद अब एक बार फिर से ग्रेजुएशन पूरी कर चुके छात्र छात्राओं को बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने की उम्मीद जगी है। एक बार फिर से कंपनियों ने कैंपस सलेक्शन की प्रक्रिया को शुरू किया है।

इसी क्रम में बेगमपुर सिडकुल की कंपनी जीनस ने उज्जवल आईटीआई सराय रोड ज्वालापुर हरिद्वार में कैंप लगाकर कैंपस सलेक्शन किया। इस दौरान जीनस कंपनी की ओर से कॉलेज के 52 स्टूडेंटस का कैंपस सलेक्शन किया गया।

कंपनी की ओर से रजत शर्मा, अनन्त शर्मा ने कैंपस सलेक्शन के इंटरव्यू में प्रतिभाग किया। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर एसआर भार्गव मौजूद रहे। कॉलेज के टीचर उज्जवल, अभिषेक, असरम, रजत, नैंसी आदि का विशेष योगदान रहा।