नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक चांदपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सैकड़ों समर्थकों और गांव वालों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना और एक आदर्श गांव बनाने का संकल्प लिया।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के चांदपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बातों को सुनने के लिए पूरा गांव एकत्रित हुआ है। प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुनकर पूरा गांव प्रेरित हुआ है। गांव वालों ने मन की बातों को सुनने के बाद स्वच्छता और वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। स्वच्छता में पूरे गांव को नंबर एक बनायेंगे। तथा बिजली बचाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाली की दृष्टि से समूचा गांव बहुत सुंदर होगा। गांव के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन यह अभियान सुचारू रूप से चलता रहेगा। हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी इस मुहिम को पूरा कराने में हरसंभव सहयोग करेंगे। इससे पूर्व गांव चांदपुर के पंचायत घर में पहुंचने पर हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल

निशंक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। निशंक जिंदाबाद के नारे लगाए तथा फूल माला पहनाई गई।
हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को विकास के पथ पर अग्रसरित कर रहे है। ऐसे में गांवों का सर्वागीण विकास करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार है। आज मन की बात को सुनने के बाद सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक विकास कार्यो को लेकर संजीदा है। उनके द्वारा गांवों में तमाम विकास कार्य कराए गए है। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, अनिल अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, आशु चौधरी, मनोज गौतम, मुकेश गौतम व तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।