न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम मैदान, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत ‘Iconic City Rishikesh: Rafting Base Station एवं एमडीडीए बहुमंजिला कार पार्किंग व कार्यालय भवन का शिलान्यास किया है। इसी के साथ अब जल्द ही हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर भी परियोजना की शुरूआत होगी। बस स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर आदेश पूर्व में ही जारी कर दिए गए है।
कुंभ पर्व 2027 की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। कुंभ पर्व को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है। संत समाज से रायशुमारी की जा चुकी है। ऐसे में हरिद्वार हरकी पैड़ी कॉरिडोर बनाने को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के बाद अब हरिद्वार कॉरिडोर






