हरिद्वार
देहरादून से हरिद्वार लाई गई अभिनेत्री उर्मिला सनावर से गठित विशेष जांच टीम ने करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत में उर्मिला सनावर ने कहा कि एसआईटी ने उनसे जो भी सवाल पूछे, उनके सभी जवाब उन्होंने पूरी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ दिए हैं। उनके पास जो भी जानकारियां और तथ्य उपलब्ध थे, वह उन्होंने जांच टीम के समक्ष रख दिए हैं।
उर्मिला सनावर ने ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रकरण को लेकर बताया कि संबंधित ऑडियो और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां उन्होंने एसआईटी को सौंप दी हैं। अन्य सबूतों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और भाजपा नेता दुष्यंत गौतम एक-दूसरे के बेहद करीबी, “लंगोटिया यार” हैं और कई अहम जानकारियां उन्हीं के पास हो सकती हैं।
अंकिता भंडारी प्रकरण पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उर्मिला ने कहा कि वह स्वयं अंकिता के परिवार से मिलने जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस न्याय की लड़ाई में वह अकेली नहीं हैं, बल्कि पूरा देश और वह स्वयं पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं।
स्वामी दर्शन भारती को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्मिला सनावर ने कहा कि वह उनके साथ देहरादून तक जरूर आई थीं, लेकिन स्वामी ने जांच में क्या बयान दिया है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
फिलहाल पुलिस और एसआईटी की जांच लगातार जारी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।



