सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद




Listen to this article

नवीन चौहान.
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिये हैं। अब राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह फटकार लगायी। जिसके बाद राज्य सरकार ने गुरुवार को राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।

मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस कारण बच्चों की सेहत को देखते हुए स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर गुरुवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में 448 दर्ज किया गया।