न्यूज127
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे समूचे भारत के नागरिकों में पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे है। वही दूसरी ओर उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पाकिस्तान से भी 77 लोगों ने पंजीकरण कराया है। हालांकि ये सभी पाकिस्तानी हिंदू बताए है। लेकिन सुरक्षा व अन्य तमाम कारणों से इन सभी के पंजीकरण को निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद ये सभी दर्शन नही कर पायेंगे।
विदित हो कि चारधाम यात्रा के लिए अभी तक पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है। इसमें से 24729 विदेशी यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। जबकि पाकिस्तान से पंजीकरण करने वालों की संख्या 77 है। वही उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पाकिस्तानी लोगों को वापस भेजने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पंजीकरण करने वाले पाकिस्तानी अब चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे।
अब तक लगभग 100 से अधिक देशों के लोगों ने चारधाम यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदू नही कर पायेंगे चार धाम यात्रा




