चुनाव जीतने के बाद डॉ राजकुमार यादव बोले जनता का ऋण सेवा करके उतारूंगा




Listen to this article

न्यूज127
शिवालिक नगर पालिका परिषद के वार्ड आठ से भाजपा के डॉ राजकुमार यादव चुनाव जीतने के बाद भावुक हो गए। जीत की बधाई देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों का तांता लग गया। डॉ राजकुमार यादव ने कहा कि यह मेरी जनता की जीत है। मैं उनका ऋणी हो गया हूं। जनता की सेवा करने का दायित्व मेरे कंधों पर आ गया है। क्षेत्र का विकास करने के साथ ही मैं अपनी जनता के सुख दुख का सहभागी बनूंगा।
विदित हो कि डॉ राजकुमार यादव एक सरल हृदय के व्यक्ति है। समाजसेवा में काफी लंबे समय से सक्रिय है। पेशे से चिकित्सक होने के साथ ही हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते है। भाजपा संगठन के प्रति निष्ठा होने के चलते पार्टी ने वार्ड नंबर से सभासद के लिए प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा। डॉ राजकुमार यादव को टिकट मिलने की खुशी समर्थकों को हुई तो सभी चुनाव प्रचार में जुट गए।
चुनाव परिणाम सुखद रहे और डॉ राजकुमार यादव बहुत ही अच्छे मतों ने चुनाव जीतकर सभासद निर्वाचित हुए। जब उनके समर्थकों को जीत होने का पता चला तो बड़ी संख्या में सभी उनके घर पहुंच गए। घर पर जीत का जश्न मनाया गया और मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया गया। डॉ राजकुमार यादव ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड में जनता का शासन चलेगा। जनता की सेवा करने के लिए आया ​हं और अपना काम पूरी ईमानदारी से करूंगा। यह बात करते हुए भावुक हो गए और बोले की उम्मीद से ज्यादा प्यार मुझे जनता ने दिया। जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा।