कृषि का देश की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान: कुलपति प्रो. के.के. सिंह




Listen to this article

न्यूज 127.
कृषि शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. के.के. सिंह ने कहा कि देश की जीडीपी में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने किसानों से विविधीकरण के साथ कृषि करने पर जोर दिया।

कृषि शिक्षा दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन कुलपति प्रो0 केके सिं​ह द्वारा किया गया। इस अवसर कुलपति ने कृषि शिक्षा पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किगुणवत्ता युक्त उत्पादन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ उत्पादन के साथ प्रसंस्करण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान, महिलायें एवं उधमी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होनं अपने संबोधन में यह भी बताया कि कृषि का जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है। कुलपति ने विविधीकृत कृषि पर भी बल दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक पंकज कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव डा. रामजी सिंह, कुलसचिव एवं अधिष्ठाता कृषि डा. विवेक भी मौजूद थे। डा. विवेक, अधिष्ठाता कृषि ने कृषि शिक्षा दिवस पर कुलपतिव अन्य सभी अधिकारयों का स्वागत किया तथा कृषि शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। डा. रामजी सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। डा. यूपी शाही, डैम ने भी कृषि शिक्षा के वर्तमान आंकड़े प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डा. डीवी सिंह, विभागाध्यक्षकीट विज्ञान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा भारतीय कृषि की समस्यायें एवं समाधान विषय पर पोस्टर तैयार कर प्रदर्शित किये गये। छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्र निर्माण में कृषि शिक्षा के महत्व पर प्रतियोगिता स्वरूप भाषण दिये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान
पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देने हेतु नामित किया गया।

इस अवसर डा. गजे सिंह, डा. डीवी सिंह, डा. रश्मि, डा. विनीता वर्मा, डा. राजेश कुमार, डा. नीरज कुमार, हरिकेश सिंह, अलक्षेन्द्रभानु एवं विश्वविद्यालय के छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित रहे।