पहाड़ से मैदान तक बारिश को लेकर अलर्ट, आंधी तूफान के भी आसार




Listen to this article

न्यूज 127.
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का मामना है कि अगामी दिनों में मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान आंधी तूफान की भी संभावना कुछ स्थानों पर जतायी गई है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ी नदियों में उफान से तमाम रास्ते बंद पड़े हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर गुजरात तक नदियां खतरनाक स्तर पर बह रही हैं। बाढ़ के पानी से कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड से लेकर असम और कर्नाटक से केरल तक आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी ने हिमाचल और उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिन गरज के साथ भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जताई है। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है।