कुंभ की अव्यवस्था पर संतों ने अपर मेलाधिकारी पर ह​मला बोला, पीआरडी जवान बेहोश




Listen to this article


गगन नामदेव
कुंभ की अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह पर हमला बोल दिया। हरवीर सिंह कार्यो को पूर्ण कराने का भरोसा देते रहे। लेकिन संतों का धैर्य का बांध टूट गया। हद तो तब हो गई जब संतों ने अपने आचरण के विपरीत जाकर अपर मेलाधिकारी से मारपीट की। बीच बचाव में आए एक पीआरडी जवान पनीराम भी बेहोश हो गया। घटना के बाद से तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। घटना कनखल के बैरागी कैंप में हुई।अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े की घटना है।