ऑल इण्डिया उत्तराखण्ड स्कवैश ओपन चैंपियनशिप में देहरादून की उन्नति प्रथम




Listen to this article

सोनी चौहान
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने गुरूकुल कांगड़़ी विश्वविद्यालय पहुंच ऑल इण्डिया उत्तराखण्ड स्कवैश ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंनें महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों को पारितोषिक भी प्रदान किये। जूनियर वर्ग में 15 वर्षीय देहरादून की उन्नति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन से ही खेलों के प्रति बच्चों को प्रेरित करना माता-पिता और विद्यार्थी जीवन में शिक्षको का दायित्व है। कोई भी खेल हमारे लिए व्यायाम का कार्य करने के साथ साथ करियर निर्माण की दिशा में तय करता है, जिसमें भारत के युवा हर खेल में कीर्तिमान बना रहे हैं।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, शिवालिक नगर नगरपालिका के चेयरमेन राजीव शर्मा, एकम्स कंपनी के निदेशक संदीप जैन सहित अनेक प्रोफेसर उपस्थित रहे।