नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को हरिद्वार जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 1501 नए मामले सामने आए। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में यदि हालात ऐसे ही रहे तो यहां भी कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ायी जा सकती है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।


- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
- विजिलेंस ने ग्राम प्रधान समेत 26 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव