न्यूज127
पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है।
नगर निगम रुड़की के लिपिक राजीव भटनागर को एक कथित पत्रकार ने 20 लाख की मांग कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को 50 हजार की नकदी लेते रंगेहाथों धर दबोचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
पीड़ित राजीव भटनागर ने पुलिस को तहरीर दी कि एक व्यक्ति, जो स्वयं को पत्रकार विकास कुमार खरे बताता है, द्वारा कार्यालय में गोपनीय रूप से बनाई गई वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और 20 लाख की अवैध मांग की जा रही है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 264/25, धारा 308(2)/308(3) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
ऑपरेशन की कार्यवाही
पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता के साथ पहले कोर कॉलेज अंडरपास पर पहुंचने की योजना बनाई, परंतु आरोपी वहाँ नहीं मिला। बाद में व्हाट्सऐप कॉल पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को शांतरशाह अंडरपास पर बुलाया। पुलिस टीम ने योजना अनुसार मौके पर पहुंचकर रंगेहाथ 50,000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी विकास कुमार खरे को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई राशि वही है जो शिकायतकर्ता द्वारा दी गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: विकास कुमार खरे, पिता का नाम: स्व. गोपाल निवासी: पदार्था, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
बरामदगी: 50,000 रिश्वत की नकदी
पुलिस टीम:
मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रूड़की, उपनिरीक्षक ध्वजवीर सिंह पंवार, उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, हेड कांस्टेबल 230 मेजर सिंह, कांस्टेबल 1331 अनिल, कांस्टेबल 656 प्रदीप भंडारी
कथित पत्रकार ने की 20 लाख की मांग, 50,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार




