न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल में जनपद में कई निरीक्षकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। अब तक गंगनहर कोतवाली में तैनात अमरजीत सिंह को कोतवाली ज्वालापुर का प्रभारी बनाया गया है। यहां तैनात निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को हटाकर प्र्भारी डीसीआरबी बनाया है।
प्रभारी निरीक्षक सीएम हैल्प लाइन मणिभूषण श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली बनाया गया है। डीसीआरबी के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी को कोतवाली गंगनहर का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मनीष उपाध्याय को अभी तक आवंटित कार्य के साथ साथ प्रभारी हाईकोर्ट सैल की भी जिम्मेदारी दी गई है।
