शान्ति व्यवस्था भंग करने पर आमदा तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया




Listen to this article

न्यूज 127.
ग्राम लालचन्दवाला में दुकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों के मध्य लड़ाई-झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शान्ति व्यवस्था कायम कराई गई।
पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बावजूद शुक्रवार को दोनों पक्षों के मध्य पुनः झगड़े की सूचना मिली। दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया। चौकी पर भी दोनों पक्ष आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे। पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु दोनों पक्ष नहीं माने तथा अधिक उत्तेजित होकर एक-दूसरे पर आमादा रहे। शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निम्न व्यक्तियों को धारा 170 B.N.S.S. के अन्तर्गत हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी।