अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा वादा खिलाफी वाली पार्टी




Listen to this article

नवीन चौहान,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के दौरान देहरादून में एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस केवल प्रदर्शन करती है। हम साफ नीयत से काम कर रहे हैं। हमने 85 हजार करोड़ के काम गिना दिए हैं। जिन पर उत्तराखंड में कार्य चल रहा है। अगले पांच साल में ये कार्य पूरे हो जाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के समय के घोषणा पत्र पर कितना काम किया है, इस पर किसी भी चौराहे पर चर्चा हो जाए। अमित शाह ने इस मुददे पर उन्हें खुली बहस की चुनौती दी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किए गए लगभग 85 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनहित के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। जबकि कांग्रेस केवल धरना प्रदर्शन कर रही है।