मुजफ्फरनगर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षकभोपा व प्रभारी निरीक्षक भोपा के निर्देशन में थाना भोपा पर तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह पंवार ने सिपाही योगेंद्र कुमार, शैलेंद्र भाटी, किशनलाल के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तिस्सा मोड़ नहर पटरी रजवाहा थाना भोपा से अवैध चरस के साथ रंगे हाथ पकड़े एक अभियुक्त का नाम सुदेश निवासी ग्राम तिस्सा है। उसके पास से 450 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।




