रेलवे के एक कर्मचारी ने धार्मिक भावनाएं की आहत तो नरमू का चढ़ा पारा
नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात विशेष संप्रदाय के एक कर्मचारी ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया। जिस पर रेलवे यूनियन नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) के पदाधिकारियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने जीआरपी थाना में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। अपने को घिरता देख आरोपी कर्मचारी ने लिखित में माफी मांगी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी ने धार्मिक भावना भड़काने का काम किया। उसने कई तरह के अपशब्दों का उपयोग किया। लगातार इस तरह से बोलने पर नरमू के सदस्यों को सूचना मिली। शाखा सचिव अजय तोमर ने बताया कि उसे चेतावनी दी तो वह उल्टा फंसाने की चेतावनी देने लगा। जिस पर आक्रोशित कर्मचारी एकत्रित हुए और जीआरपी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ लिखित में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अजय तोमर ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की।
रेलवे के एक कर्मचारी ने धार्मिक भावनाएं की आहत तो नरमू का चढ़ा पारा



