भू-माफिया दीपक मित्तल पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, फ्लैटों की बुकिंग में फर्जीवाड़ा




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड में रियल एस्टेट की आड़ में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधों में संलिप्त रहे भू-माफिया दीपक मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उसके खिलाफ एक और धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया गया है, जिसमें उसकी कंपनी पुष्पांजली रीयल्मस एंड इन्फ्राटेक लिमिटेड के खातों से करोड़ों की रकम निकालकर, अपने साथियों के खातों में ट्रांसफर कर, फ्लैटों की फर्जी बुकिंग दिखाकर वापस कंपनी खातों में जमा की गई।

वादी ने दर्ज कराई तहरीर, पिता की करोड़ों की जमीन लेकर बनाया निदेशक

आर्यन वालिया पुत्र राजपाल वालिया, निवासी 48-B रेसकोर्स, थाना डालनवाला, देहरादून ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता की मुलाकात दीपक मित्तल से देवपुरा, हरिद्वार में हुई थी। दीपक मित्तल ने खुद को पुष्पांजली रीयल्मस एंड इन्फ्राटेक का डायरेक्टर बताते हुए वादा किया कि यदि उनकी जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जाए तो सभी को अच्छा मुनाफा होगा।
उसके झांसे में आकर वादी के पिता ने करोड़ों रुपये मूल्य की अपनी जमीन कंपनी को दे दी और बदले में दीपक मित्तल ने उन्हें कंपनी में निदेशक बना दिया। लेकिन बाद में पूरी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब पता चला कि कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी से करोड़ों की रकम गबन की गई है।

7 करोड़ 51 लाख की रकम हड़पी गई, नामचीन साथियों की मिलीभगत उजागर

पुलिस जांच में सामने आया कि वर्ष 2019 में दीपक मित्तल ने तीन प्रमुख लोगों के साथ मिलकर कंपनी के खाते से कुल 7 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपये का गबन किया:

  1. मनीष गुप्ता (AMV डेवलपर्स के निदेशक) के साथ मिलकर 3 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये
  2. मनीष गर्ग के साथ मिलकर 2 करोड़ 47 लाख 36 हजार रुपये
  3. विनिता गर्ग (मनीष गर्ग की पत्नी) के साथ मिलकर 1 करोड़ 71 लाख 92 हजार रुपये

इन रकमों को पहले निजी खातों में ट्रांसफर किया गया, फिर उन्हीं पैसों को पुष्पांजली रीयल्मस एंड इन्फ्राटेक कंपनी के फ्लैटों की बुकिंग के नाम पर दोबारा कंपनी खाते में जमा किया गया।

कंपनी ग्राहकों से भी करती रही धोखाधड़ी, फ्लैट न देकर हड़प ली रकम

यह भी सामने आया कि जिन ग्राहकों ने कंपनी से फ्लैट खरीदने के लिए रकम जमा की थी, उन्हें न तो फ्लैट दिए गए और न ही पैसा लौटाया गया। दीपक मित्तल और उसके सहयोगियों ने आपसी मिलीभगत से उन रकमों को भी हड़प लिया।

राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज, बड़ी साजिश की जांच शुरू
इस पूरे मामले की गहन जांच के बाद थाना राजपुर में मु0अ0सं0 140/25 के तहत धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), व 120बी (आपराधिक साजिश) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दीपक मित्तल पर पहले से दर्ज हैं 9 गंभीर मुकदमे, LOC जारी

इससे पहले भी दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमों की जानकारी इस प्रकार है:

क्र. मुकदमा संख्या धाराएँ थाना

1 178/20 406, 420 डालनवाला
2 179/20 406, 420 डालनवाला
3 112/20 406, 420 डालनवाला
4 93/20 406, 420, 120बी राजपुर
5 86/21 406, 420 डालनवाला
6 88/21 406, 420, 120बी डालनवाला
7 167/21 406, 420 डालनवाला
8 05/22 406, 420, 120बी डालनवाला
9 312/22 2/3 गैंगस्टर एक्ट डालनवाला

रेड कॉर्नर नोटिस प्रक्रिया पूरी, पुलिस तलाश में जुटी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दीपक मित्तल के खिलाफ Look Out Circular (LOC) जारी कर दिया है। इसके अलावा रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जनपद स्तर पर पूर्ण कर ली गई है, ताकि आरोपी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गिरफ्तारी संभव हो सके।

पुलिस का दावा: जल्द गिरफ्तार होगा मुख्य आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह आर्थिक अपराध की सुनियोजित साजिश है, जिसमें कई अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है। पुलिस लगातार सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी के संकेत दिए हैं।