विधायक उमेश कुमार के सहयोगियों के खिलाफ हो सकता है एक और मुकदमा




Listen to this article

न्यूज 127.
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने बाद भी मामला गरमाया हुआ है। अब विधायक उमेश कुमार की मुश्किल और भी बढ़ सकती है। कुंवर सिंह प्रणव चैंपियन के एक समर्थक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी गंभीर चोट का संज्ञान लेकर विधायक उमेश कुमार के सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार रुड़की में राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ हुए हंगामें में गंभीर रूप से घायल मोंटी पवार पुत्र साधू राम ने अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया के माध्यम से सीजेएम हरिद्वार अविनाश कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया. अधिवक्ता अरूण कुमार भदोरिया के मुताबिक प्रार्थना पत्र में बताया गया कि दिनांक 26.1.2025 की शाम लगभग 3:30 बजे उसे जान से मारने की नीयत से वादी पक्ष के आदमियों के द्वारा लाठी डंडों से वार किए गए थे। जिसमें उसका सिर फट गया और स्थिति भयानक देखते हुए उस के सिर पर डॉक्टर के द्वारा टांके लगाए गए थे। लेकिन उसके सिर पर आई चोट डॉक्टर द्वारा माननीय न्यायालय में पेश करने से पूर्व मेडिकल रिपोर्ट में उसे चोट को अंकित नहीं किया गया है, जिस कारण उसकी रिपोर्ट कोतवाली रुड़की द्वारा दर्ज नहीं की गई है।

मोंटी पंवार के द्वारा मेडिकल कराए जाने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक कारागार हरिद्वार को आदेश पारित करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर सीजेएम हरिद्वार के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक कारागार हरिद्वार से इस संबंध में विस्तृत व्याख्या तलब की गई है जो 31 जनवरी 2025 में जिला कारागार द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। उसके पश्चात प्रथम सूचना रिपोर्ट उमेश शर्मा के सहयोगियों के विरुद्ध मोंटी पवार की ओर से दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में मोंटी पवार की ओर से कोतवाली रुड़की में एक प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु दिया हुआ है मेडिकल रिपोर्ट होने पर जांच रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।