अनुपमा रावत ने किया जनंसपर्क, लालढांग में आज जनसभा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने घिसुपुरा में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंनें अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को मुझे अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

वहीं दूसरी ओर आंज लालढांग के गांधी चौक पर अनुपमा रावत जनसभा को संबोधित करेंगी। इस जनसभा को अनुपमा रावत के पिता व पूर्व सीएम हरीश रावत संबोधित करेंगे।

महिला कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचे। अनुपमा रावत क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांग रही है।

इस सीट पर भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद चुनाव मैदान में है, जो वर्तमान विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री भी है। आम आदमी पार्टी से इस सीट पर नरेश शर्मा चुनाव मैदान में है। वह भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।