अनुपमा रावत 5223 वोट से आगे, ग्रामीण सीट पर स्वामी पिछड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार की ग्रामीण सीट का मुकाबला रौचक हो चला है। इस सीट पर अब तक आगे चल रहे भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद अब कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत से पीछे हो गए हैं।

स्वामी यतीश्वरानंद को अब तक 34248 वोट मिले हैं जबकि अनुपमा रावत 39471 वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। देखें अब तक के परिणाम —