न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की टीम ने होटल संचालक के बेटे के अपहरण की घटना का 36 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता समेत दो अभियुकतों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी होटल संचालक का किरायेदार है। उसने ही अपहरण के बाद फिरौती वसूलने की साजिश रची। युवक की आरोपियों ने घटना के दिन ही हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। एसएसपी ने इस अपहरण और मर्डर केस का प्रेसवार्ता कर खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर द्वारा दिनांक 07-09-2025 को थाना कलियर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 06 सितम्बर की देर रात उनके दामाद के मोबाईल पर उनके बेटे के मोबाईल फोन से अज्ञात अपहरणकर्ता ने कॉल की तथा बेटे अनवर की अपहरण की जानकारी देते हुए जान सलामती के लिए 25 लाख रूपये की फिरौती की मांग की। शिकायती पत्र के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 247/2025 धारा 140(2) BNS दर्ज कर उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया।
एसएसपी ने सम्भाली मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
अपहरण व फिरौती से जुड़े इस गंभीर मसले पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल थाना कलियर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम का गठन करते हुए हर प्रगति से अवगत कराने व अपहर्ता को जल्द सकुशल बरामद करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।
मिली महत्वपूर्ण लीड, 02 संदिग्ध दबोचे
अपहरण की इस घटना से संबंधित सुराग जुटाने के लिए ग्राउंड जीरो पर कसरत करने के साथ ही डिजिटल एविडेंस जुटा रही पुलिस टीम ने प्रारंभिक सुरागों के आधार पर होटल संचालक नसीर के यहां पिछले 7 सालों से बतौर टेलर काम कर रहे किराएदार अमजद और इसके दोस्त फरमान उर्फ लालू से पूछताछ शुरु की तो सारे घटनाक्रम की हकीकत सामने आयी।
अपहरण, हत्या, फिरौती, हुआ पर्दाफाश़
दोनों संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों दोस्तों ने पैसे के लालच में आकर यू-ट्यूब में क्राईम पैट्रोल देखकर पहले अपहरण करने और पुलिस से बचने के तरीके सीखे और फिर मोटी रकम हाथ लगने की उम्मीद में होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया। दोनों ने अनवर (अपहृता) को दि0 06-09-2025 को शाम के वक्त अपनी दुकान पर बुलाकर पहले उसकी गला दबाकर उसकी हत्या की। लाश को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर मोटर साईकिल पर आगे टंकी पर रख फरमान उसे ठिकाने लगाने अकेले निकल पड़ा। धनौरी रोड़ तक पहुंचने पर जब मोटर साईकिल का टायर पंचर हो गया तो फरमान के फोन पर मदद मांगने पर अमजद ई-रिक्शा लेकर वहां पहुंचा और फिर दोनों ने ई-रिक्शा की मदद से ले जाकर लाश को सुमन नगर के पास नहर में डाल दिया।
मेला घूमने के बाद मांगी फिरौती
लाश नहर में फेंकने के बाद कलियर लौटे दोनों आरोपित कलियर पहुंचे और कुछ देर मेला घुमने के बाद अमजद ने घर लौटते वक्त मृतक का मोबाईल से उसके जीजा को कॉल कर फिरौती की रकम देने को कहा और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। इसके बाद अगले दिन फिर अमजद ने मृतक के जीजा को अलग-अलग जगहों पर फिरौती की रकम देने के लिए बुलाया पर उसके न आने पर आरोपी मोबाइल फोन बन्द कर अपने घर लौट गया।