- नाम बदलने के लिए भाजपा सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र
- भाजपा सांसद प्रवीण ने की दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग
न्यूज 4127.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग की है। इस पत्र के सामने आते ही राजनीति के गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है।
चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि यह परिवर्तन भारत की ऐतिहासिक परंपरा के पुनर्जागरण का प्रतीक होगा, क्योंकि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं इंद्रप्रस्थ नामक राजधानी की स्थापना की थी।
गृह मंत्री को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने कहा, यह परिवर्तन केवल नाम का नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और ऐतिहासिक परंपरा के पुनर्जागरण का प्रतीक होगा।
शनिवार को अमित शाह को लिए गए इस पत्र में प्रवीण खंडेलवाल ने लिखा कि इतिहास साक्षी है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं यमुना तट पर ‘इंद्रप्रस्थ’ नामक राजधानी की स्थापना की थी।
बाद में यह नगर व्यापार, संस्कृति और शासन का केंद्र बना। सुल्तानकाल और मुगल काल में शहर का नाम दिल्ली विकसित हुआ, जबकि 1911 में ब्रिटिश शासन ने नई दिल्ली को राजधानी घोषित किया।





