हथियार पकड़ने वाले हाथों ने उठा ली झाड़ू और डस्टबीन




Listen to this article

नवीन चौहान
हथियार पकड़ने वाले हाथों में झाड़ू और डस्टबीन दिखाई दे। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब सी लगती है। लेकिन हरिद्वार पुलिस, 40वीं वाहिनी पीएसी और जीआरपी लगातार रविवार को झाडू लेकर गंगाघाटों से लेकर क्षेत्रों की सफाई करते देखे जा सकते है। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिये पुलिस अपना योगदान दे रही है। रविवार को एसएसपी जीआरपी व 40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रोशन लाल शर्मा ने नये साल के आगमन से पूर्व हरकी पैड़ी पर स्वच्छता अभियान को जारी रखा। सेनानायक के साथ निकले सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने गंगा घाटों की सफाई की और स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखने का संकल्प किया। इसी के साथ सभी नागरिकों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
पुलिस को अपराधियों के पीछे भागते दौड़ने के किस्से तो आपने कई बार देखे और सुने होगे। लेकिन हरिद्वार पुलिस के हाथों में झाडू लेकर निकलने की सच्चाई हरिद्वार में देखी जा सकती है। जनपद हरिद्वार की 40वीं वाहिनी पीएसी के जवान और जीआरपी के जवान रविवार को हरिद्वार के विभिन्न गंगाघाटों में सफाई करते है। 30 दिसंबर को एक बार फिर सेनानायक रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में जवानों की टोली ने हरकी पैड़ी के मालवीय द्वीप सहित आसपास के गंगाघाटों पर सफाई की। इस दौरान पुलिसकर्मी पूरे उत्साह में दिखाई दिए। उन्होंने घाटों पर मौजूद लोगों से हरकी पैड़ी को स्वच्छ रखने की अपील की। बताते चले कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन है। वह भारत को स्वच्छ रखने की अपील अक्सर करते देखे जा सकते है। पीएम मोदी के इस सपने को पूरा करने में हरिद्वार जनपद पुलिस, 40वीं वाहिनी पीएसी और जीआरपी लगातार सहयोग करती है।