आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान झंटू अली शेख शहीद




Listen to this article


न्यूज127
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर हुआ है। सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेर लिया। हालांकि आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी जा रही है। देश में पहलगाम हमले के बाद समूचा देश गमजदा है। देश में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। संत समाज के लेकर आम नागरिकों में आतंकियों के लिए गुस्सा फूट रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।