रिश्वत लेने के आरोप में अग्निशमन अधिकारी​ गिरफ्तार




Listen to this article

नोएडा। रविवार को नोएडा पुलिस ने फायर विभाग में तैनात अग्निशमन अधिकारी (FSO) कुलदीप कुमार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार ने एनओसी जारी करने के लिए उद्यमियों व दुकानदारों से रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह एनओसी जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस प्रकरण की जांच जांच लखनऊ से भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने की थी। इस मामले में नोएडा के एसएसपी भी अपने स्तर से जांच करायी थी। जांच में आरोप सही पाए गए थे।
इस मामले में भाजपा नेता शिवकुमार शर्मा ने शिकायत विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव, गृह को जांच के आदेश दिए थे। इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।