सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा नाटकीय ढंग से उज्जैन में गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
कानपुर के ​बिकरू में एक सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी कुख्यात पांच लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे गुरूवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हो गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया। वहां उसने खुद महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी को बताया कि पांच लाख का इनामी विकास दुबे हूं जिसकी यूपी पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसे इंटेलीजेंस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम विकास दुबे को ट्रांजिक्ट रिमांड पर लाने के लिए मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है।