धारा 370 हटाए जाने पर व्यापारियों ने जतायी प्रसन्नता




Listen to this article

सोनी चौहान
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने पर व्यापारियों ने समाजसेवी डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में केंद्र सरकार का आभार जताया। व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धारा 370 समाप्त होने पर बधाई दी। इस अवसर पर समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला ऐतिहासिक सिद्ध होगा। कश्मीर में जारी आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लग सकेगी। कश्मीर में लोग आजादी के साथ रह सकेंगे। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था। कश्मीरी युवाओं को पत्थरबाजी में लगाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा था। लगातार कश्मीर में आतंकी घटनाएं हो रही थी। उस पर भी पूर्ण रूप से विराम लग सकेगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र व गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि करोड़ों देश भक्तों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। कश्मीर को आतंकवाद से निजात मिली है। जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने से वहां की अनेकों समस्याएं समाप्त हो सकेंगी। वह भी देश के साथ मुख्य धारा में अपने राज्यों का विकास कर सकेंगे। पाकिस्तान को भी करारा जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश की जनता धारा 370 को हटाए जाने की मांग करती चली आ रही थी। कश्मीर के अलगाववादी नेता मात्र कश्मीर में राजनीतिक लाभ लेने का काम कर रहे थे। कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर पूर्ण रूप से विराम लग सकेगा। सिद्धार्थ कौशिक ने धारा 370 हटाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने में सक्षम हैं। देश उनके मार्गदर्शन में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। देश की जनता इस फैसले से हर्षित है। इस अवसर पर राकेश यादव, अजय कुमार, मुकेश, संदीप, नरेश गर्ग रानी, सचिन, विजय, संदीप, मुकेश आदि शामिल रहे।