एआरटीओ रश्मि पंत ने डीएवी स्कूल के बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ




Listen to this article

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार में आज की प्रातःकालीन सभा विशेष रही। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा गायत्री मंत्र एवं प्रार्थना गीत गाया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी में मुख्य समाचार वाचन तथा सुविचार का वर्णन किया गया।

इस विशेष प्रातः कालीन सभा को हरिद्वार की एआरटीओ श्रीमती रश्मि पंत ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार कपिल ने पुष्पगुच्छ देकर और

सुपरवाइजरी हेड सुश्री हेमलता पांडेय ने गायत्री मंत्र लिखित पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्रीमती रश्मि पंत ने सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को दी । उन्होनें विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी विस्तार से दी। एक नागरिक के कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होनें युवा वर्ग द्वारा गलत वाहन चलाने की आदत को सुधारने की अपील की, साथ ही, सभी को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में एआरटीओ श्रीमती रश्मि पंत ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई।

विद्यालय प्रमुख ने एआरटीओ, हरिद्वार को अपना बहुमूल्य समय निकालकर प्रातःकालीन सभा में विद्यालय आने तथा बच्चों को सुरक्षा नियमों से अवगत कराने के लिए आभार व्यक्त किया। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।