कमजोर और असहाय की में सेवा सदैव तत्पर रहने वाले आशीष बने डिप्टी कलक्टर, 14 तहसीलदारों का प्रमोशन




Listen to this article

नवीन चौहान.
कमजोर और असहाय की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले तहसीलदार आशीष घिल्डियाल का प्रमोशन हो गया है। शासन ने उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया है। इनके अलावा 13 अन्य तहसीलदारों को प्रमोशन दिया गया है। देखें सूचीः-