एएसपी रचिता जुयाल की अनूठी पहल पर हुई पुलिस की दीपावली, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। दीपावली पर्व पर पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार करने के लिये एएसपी रचिता जुयाल ने अनूठी पहल की। उन्होंने दीपावली पर्व की सुरक्षा ड्यूटी करने से पूर्व क्षेत्र की कोतवाली और थानों में पुलिसकर्मियों की एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया और मिठाई खिलाकर क्षेत्रों में रवाना किया। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हंसी खुशी के इस वातावरण में पुलिसकर्मियों को पारिवारिक माहौल मिला और उनको घर से दूर रहने के तनाव से भी कुछ हद तक निजात मिली। हरिद्वार जनपद पुलिस में ये पहला आयोजन है जो पुलिसकर्मियों के तनाव को दूर करने के लिये किया गया है। पुलिस के बीच इस प्रकार के आयोजन से देर रात्रि तक पुलिसकर्मियों ने तनाव रहित ड्यूटी की और उनका मनोबल भी बढ़ा रहा। सभी ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाए भी दी।

जनता की सुरक्षा और व्यवस्था में तैनात रहने वाले खाकी के जवान अक्सर मानसिक रूप से तनाव में रहते है। त्यौहार पर्व के दौरान ये मानसिक तनाव पुलिसकर्मियों पर हावी होने लगता है। माता-पिता, पत्नी और बच्चों की याद पुलिसकर्मियों को भावनात्मक रूप से कमजोर करती है। पुलिसकर्मियों की होली और दीपावली जैसे बड़े पर्व में ड्यूटी और कड़ी कर दी जाती है। पुलिसकर्मियों के इसी तनाव को दूर करने और पारिवारिक माहौल प्रदान करने का एक सकारात्मक प्रयास एएसपी रचिता जुयाल ने किया है। उन्होंने लक्सर कोतवाली और खानपुर व पथरी थाने में दीपावली पर्व की सुबह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुररूकार देकर प्रोत्साहित किया। वही थानों की मैस में स्पेशल भोजन की व्यवस्था की गई तथा पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर ड्यूटी पर रवाना किया गया। एएसपी और सीओ लक्सर रचिता जुयाल के इस प्रयास से पुलिसकर्मियों में काफी हद तक खुशी का माहौल दिखाई दिया। बताते चले कि ips officer rachita juyal haridwar  जनपद में टैªनिंग के दौरान सीओ लक्सर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही है। इससे पूर्व सीओ सदर के पद पर रहकर हरिद्वार की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया था। दीपावली पर्व पर इस तरह के आयोजन कराकर एएसपी रचिता जुयाल ने एक अच्छी पुलिसिंग का संदेश भी दिया है।