विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश




Listen to this article

विजय सक्सेना.
विधानसभा अध्यक्षा रितु खंडूरी ने कौडिया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से गढ़वाल के प्रवेश द्वार ‘कोटद्वार’ में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर जहां सुखद अहसास होगा, वहीं उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति की भी जानकारी मिल सकेगी।

इसके साथ ही चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत जी की बड़ी मूर्ति लगवाए जाने की बात उन्होंने कही|

इस दौरान मौके पर उपस्थित आर्किटेक्ट से उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकल सामग्री जिनमें पठाल, रिंगाल आदि का उपयोग किए जाने को कहा।