विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अधिकारियों के साथ की बैठक




Listen to this article

नवीन चौहान.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने देर सांय कोटद्वार नींबूचौड़ स्थित आवास पर पौड़ी जिलाधिकारी सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में अधिकारियों के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों, क्षतिग्रस्त पुल व पुलियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए। नदी/नाले में आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण करवाने सहित अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने एवं प्रभावितों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने और सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने के निर्देश दिए।