…..आई क्विट लिखकर असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सुसाइड़




Listen to this article

न्यूज 127.
पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बीच तनाव में आए एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार मेरठ टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी में शुक्रवार शाम पत्नी से विवाद के चलते सुभारती कॉलेज के बीडीएस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दिपांशु शर्मा ने आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को प्रोफेसर का दोस्त उससे मिलने पहुंचा। कमरे का दरवाजा उसे अंदर से बंद मिला, जाली से झांककर देखने पर उसका शव लटका दिखायी दिया।

दिपांशु शर्मा (32) पुत्र हिमांशु शर्मा सुभारती के बीडीएस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। वह वेदव्यासपुरी में किराए के फ्लैट में रहते थे। शुक्रवार शाम उनका दोस्त नितिन सांगवान फ्लैट पर प्रोफेसर से मिलने पहुंचा। नितिन ने 112 पर इसकी सूचना दी। एएसपी अंतरिक्ष जैन, टीपीनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था, आई क्विट, आई एम रिस्पोंसेबल फॉर एवरीथिंग। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एएसपी ने बताया कि दिपांशु की शादी सात साल पहले आरसी मिश्रा के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी दिया शर्मा है। दंपती के बीच दो वर्षों से विवाद चल रहा है, मामला कोर्ट में है। इस कारण दीपांशु तनाव में था। परिजनों को सूचना दे दी गई है।