कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की छवि धूमिल करने का प्रयास, फर्जी ऑडियो मामले में मुकदमा दर्ज




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वीरेंद्र रावत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उनके बढ़ते राजनीतिक कद और क्षेत्रीय लोकप्रियता को प्रभावित करने के लिए कुछ अज्ञात विरोधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऑडियो क्लिप जारी की, जिसमें महिला से अश्लील बातचीत सुनाई दे रही थी

वीरेंद्र रावत ने इस पूरी घटना का खंडन करते हुए ज्वालापुर कोतवाली में संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फर्जी ऑडियो और एआई तकनीक का इस्तेमाल:
कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर फर्जी ऑडियो क्लिप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि यह ऑडियो पूरी तरह से एआई तकनीक की मदद से बनाया गया है और किसी वास्तविक घटना का हिस्सा नहीं है।

राजनीति में सेवा की प्रतिबद्धता, लेकिन घटिया मानसिकता के षडयंत्र:
कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि वे राजनीति में समाज सेवा और जनहित के लिए सक्रिय हैं। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी हमेशा जनसेवा की रही है। लेकिन राजनीति में कुछ लोग दूसरों की छवि खराब करने के लिए इस तरह के घटिया षडयंत्र करते हैं। उन्होंने पुलिस जांच पर भरोसा जताते हुए कहा कि मामले का पूरा पर्दाफाश होगा और सच सामने आएगा।

हरिद्वार में मजबूत पकड़ और सक्रियता:
पूर्व लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र रावत हरिद्वार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं। चुनाव में हारने के बावजूद उनकी सक्रियता और क्षेत्रीय लोकप्रियता कम नहीं हुई है। युवा और शिक्षित नेता के रूप में उनका राजनीतिक कद हरिद्वार में महत्वपूर्ण माना जाता है।