न्यूज 127.
भेल एरिया में खनन माफियाओं को रोक रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने का मामला सामने आया है। इस घटना में दो सिक्योरिटी गार्ड समेत चार लोग चोटिल हुए हैं। इस घटना से भेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। फिलहाल घटना पुलिस के संज्ञान में नहीं है।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार दिन की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन किया जा रहा है वह क्षेत्र बीएचईएल प्रशासन का है। वहां पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के ट्रांसमिशन लाइन के टावर लगे हैं। अवैध खनन से इन टावरों के गिरने का खतरा भी पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि पिटकुल की ओर से सूचना दी गई थी कि बीएचईएल एरिया में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, जिससे उनके टावर भी गिरने का खतरा हो गया है।

सूचना मिलने पर बुधवार को भेल प्रशासन की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के साथ अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी खनन सामग्री को लेकर वाहन दौड़ाकर भागने लगे। सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान दो सिक्योरिटी गार्ड, एक पिटकुल कर्मचारी और एक खनन माफिया का मजदूर घायल हो गए। आरोप है कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा कोई प्रकरण हुआ है तो शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भेल प्रशासन ने इस मामले गुरूवार को सिडकुल थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। सवाल उठ रहा है कि आखिर किसकी मिलीभगत से यह अवैध खनन हो रहा है।



