अवैध दुकानों के निर्माण पर प्राधिकरण की टीम ने लगायी सील




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली कि सलेमपुर महदूद में अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर सील की कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार रवि चौहान द्वारा प्रिन्स आटो सर्विस स्टेशन के पास सिडकुल मार्ग सलेमुपर महदूद, हरिद्वार में अनधिकृत दुकानों व वेयर हाउस का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, सहायक अभियन्ता पंकज पाठक, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ के द्वारा उक्त निर्माण को सील किया गया।