नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आटो व टैंपो चालकों की मनमर्जी रोकने के लिए परिवहन विभाग को सख्त निर्देशित किया। इसी के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी कराया गया है। अगर कोई आटो चालक वसूली लूट मचाई करने की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर मिली तो उस वाहन को तत्काल सीज करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग की टीम ने जनता को जागरूक किया। जागरूकता संबंधी पोस्टर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चस्पा कराए गए। इसके अलावा एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को जागरूक भी किया। परिवहन विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हरिद्वार में आटो व टैंपो चालक नही ले सकेंगे मनमर्जी का किराया, डीएम के आदेश

