डीएम ने माना कि रात में होता है अवैध खनन, रोकने के आदेश जाने पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान हरिद्वार। अवैध खनन के मुददे पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने सख्त तेवर अपना लिये है। उन्होनें जनपद में अवैध खनन को पूरी तरह प्रतिबन्धित कराने की अधिकारियों को निर्देश दिए है। वाहनों की चैंकिंग करने तथा अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर जुर्माना लगाने के आदेश  दिये है। सभी स्टोन क्रेशरों पर सी.सी.टीवी लगाने को लेकर भी आदेा जारी किए है। रोशनाबाद के कलैक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी दीपक रावत ने अवैध खनन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खनन की चोरी को रोकने के लिए खनन पट्टों के पास गहरी खाई खोदी जाए। उन्होंने कहा कि जहां बेरियर नहीं है वहां अवैध खनन को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किये जाएं। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि ज्यादातर खनन की चोरी रात में होती है इसलिए रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिये कि अवैध खनन में पकड़े गये वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्रा, ज्वांइट मजिस्ट्रेट रूडकी नितिका खंडेलवाल, एसडीएम हरिद्वार, एसडीमए लक्सर, एसडीएम भगवानपुर, एएसडीएम रूडकी, वन विभाग, वन निगम आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे।