नवीन चौहान,
हरिद्वार। अवैध खनन करने के आरोप में लक्सर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नौ टै्रक्टर ट्राली को सीज किया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध खनन के माल का स्टोर करने के आरोप में स्टोन क्रेशर संचालकों को भी 120बी की धाराओं में आरोपी बनाया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में भैंसा बुग्गी और टै्रक्टर ट्राली से अवैध खनन होने की जानकारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को मिली। एसएसपी ने लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद्र को खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश दिये। निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने खनन माफियाओं पर नजर रखनी शुरू कर दी। देर रात्रि पुलिस टीम ने छापा मार कर मौके से नौ टै्रक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जिसके छह चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जबकि तीन चालक भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अवैध खनन कर माल को स्टोन क्रेशन संचालक को देते है। जिसके बाद पुलिस ने केस में धाराओं का इजाफा करते हुये स्टोन क्रेशर संचालकों को भी आरोपी बनाया है।