अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता शिविर




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शिवडेल पब्लिक कॉलेज, जगजीतपुर, हरिद्वार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान विद्यालय की छात्राओं और छात्रों द्वारा कला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बालिका सशक्तिकरण, समान अवसर और बाल अधिकारों से संबंधित विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में तेजी से वृद्धि होना समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि— > “हम एक ओर नवरात्रों के अवसर पर बालिकाओं का पूजन करते हैं, वहीं दूसरी ओर समाचारों में बालिकाओं के साथ हो रहे अपराध अत्यंत दुःखद हैं। समाज को यह समझना होगा कि बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान ही सच्चे अर्थों में नारी पूजन है।”

उन्होंने इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर भी बल देते हुए कहा कि आज हम डिजिटल युग में जी रहे हैं, जहाँ प्रत्येक ऑनलाइन गतिविधि निगरानी के दायरे में होती है। इसलिए हमें अनैतिक या असंवैधानिक वेब गतिविधियों से बचना चाहिए तथा किसी भी संदिग्ध संदेश या लिंक का उत्तर सोच-समझकर देना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान सचिव द्वारा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु. अनुष्का नेगी, द्वितीय स्थान – वंस कुमार, तृतीय स्थान – शिवानी रावत को मिला।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु. नंदनी चौहान, द्वितीय स्थान – अम्बिका, तृतीय स्थान – सृष्टि अरोड़ा रही।
इसके उपरांत डाॅ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की हेल्पलाइन संख्या 15100 की जानकारी दी।
विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि —

“जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार समाज को कानूनी रूप से शिक्षित करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। यदि समाज कानूनी रूप से जागरूक हो जाए तो अपराधों में अवश्य कमी आएगी और देश एक विकसित राष्ट्र की दिशा में अग्रसर होगा।”
उन्होंने विद्यालय में शिविर आयोजित करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविंद बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।