मासूम को 20 हजार में बेचने की सूचना पर सीओ सिटी का एक्शन, जानिए पूरी खबर




Listen to this article
नवीन चौहान
एक मासूम बच्ची को 20 हजार में बेचने की सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई कर बच्ची को सकुशल बरामद करा लिया। बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन भेज दिया गया है। जहां उसकी केयर की जा रही है। पुलिस टीम बच्ची को बेचने की पूरी सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेंगी।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को एक बच्ची की फोटो के साथ यह सूचना मिली कि इस बच्ची को उसकी मां ने बेच दिया है। मां नशे के इंजेक्शन लेती है। पहले यह बच्ची यूथ हॉस्टल के सामने मूर्ति बनाने वाले परिवारों में रहती थी। फिर वहां से पुल जटबाडा की तरफ चले गए है। ये सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह बच्ची को सकुशल बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। बेहद ही गोपनीय स्तर पर जटबाड़ा पुल के आसपास के इलाकों में पुलिस टीम बच्ची की फोटो को लेकर तलाश करती रही। कई घंटों की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और बच्ची बरामद हो गई। बच्ची एक परिवार के पास थी। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बच्ची गोद ली है। लेकिन गोद लेने का कोई प्रमाण पत्र नही दिखा पाए। पुलिस ने परिवार से बच्ची को हासिल कर अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। लेकिन पुलिस के दिमाग में कई सवाल अटक गए। बच्ची इस परिवार तक कैसे पहुंची। बच्ची को उसकी मां ने बेचा था या फिर कूछ और मामला है। ये तमाम सवालों का जबाव बच्ची की मां के मिलने के बाद ही साफ हो पायेगा। लेकिन सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अथक प्रयासों से मासूम को सकुशल बचा लिया गया।